मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी में हुई मासूमों की हत्या पर बोले पीसी शर्मा, कहा - आरोपियों को होनी चाहिए फांसी - मंत्री पीसी शर्मा

शिवपुरी में लाठी- डंडो से पीटकर हुई मासूमों की हत्या के मामले में मंत्री पीसी शर्मा ने आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि कोशिश करेंगे की यह मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए.

मासूमों के हत्यारों को मिले फांसी- पीसी शर्मा

By

Published : Sep 26, 2019, 5:49 PM IST

भोपाल। शिवपुरी में खुले में शौच करने पर दो मासूमों की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या के मामले में घिरी सरकार इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की तैयारी कर रही है. कानून मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि शिवपुरी की घटना हृदय विदारक है और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. उन्होंने कहा 'हम कानून विभाग से कोशिश करेंगे कि इस पूरे मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए और आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए.' वहीं पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि जब से कांग्रेस की सरकार बनी है कानून का डर खत्म हो गया है.

शिवपुरी मामले में मंत्री पीसी शर्मा की प्रतिक्रिया
मानवता शर्मसार कर देने वाली इस घटना पर पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवपुरी की घटना पीड़ादायक है, जिस दिन से कांग्रेस की सरकार बनी है कानून का भय खत्म हो गया है, इसकी शुरुआत सतना से हुई है जहां दो मासूम बच्चों के अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गई. उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि 'जब ट्रांसफर और पोस्टिंग में पैसा चलेगा तो रिचार्ज में ज्यादा पैसे लगेगा, रखवालों का ध्यान कानून व्यवस्था सुधारने से ज्यादा रिचार्जिंग पर रहता है.'


गौरतलब है कि शिवपुरी में दो मासूमों की गांव के 2 दबंगों ने इसलिए हत्या कर दी थी कि वह खुले में शौच कर रहे थे. दोनों मासूमों की आरोपियों ने डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details