मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ration Scam: बाढ़ पीड़ितों का 'निवाला' डकार गया डीलर, दो माह की पर्ची पर दिया एक महीने का राशन - news hindi

बाढ़ पीड़ितों के लिए शासन-प्रशासन की और से हर संभव मदद की जा रही है. वहीं दूसरी और राशन दुकानों पर गरीबों के हक के राशन की लूट लगातार जारी है. फिलहाल, ताजा मामले में शिकायत मिलने पर जांच शुरू कर दी गई है.

shivpuri news
शिवपुरी न्यूज

By

Published : Aug 21, 2021, 8:52 AM IST

Updated : Aug 21, 2021, 10:20 AM IST

शिवपुरी। जिले में राशन दुकानों पर गरीबों के हक के राशन की हेराफेरी लगातार जारी है, जिसे रोकने में प्रशासन पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है. जिले में भीषण बाढ़ की त्रासदी झेल रहे गांवों में भी गरीब परिवारों को उनके हक का राशन नहीं मिल पा रहा है. ताजा मामला शिवपुरी के ग्राम टोंगरा से सामने आया है, जहां बाढ़ और अतिवृष्टि की मार झेल रहे गरीब परिवारों को पिछले 6 महीनों से राशन नहीं मिला है.

ग्रामीणों को महीनों से नहीं मिला राशन
सरकार हर महीने राशन भिजवा रही है. वहीं केंद्र सरकार द्वारा भी बाढ़ पीड़ित परिवारों को प्रधानमंत्री खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत प्रति व्यक्ति 5 किलो फ्री राशन भिजवा रही है. इसके बावजूद भी टोंगरा गांव की शासकीय उचित मूल्य की दुकान का सेल्समैन गरीब परिवारों को राशन का वितरण नहीं कर रहा था. जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय पर पहुंचकर अधिकारियों से की.

बाढ़ पीड़ितों के राशन में हेराफेरी का मामला


शिकायत के बाद भी सुधार नहीं
टोंगर गांव में बाढ़ और अतिवृष्टि के कारण फसलें पूरी तरह से चौपट हो गई हैं. गरीब खासकर आदिवासी परिवार दाने-दाने के लिए मोहताज हो रहे हैं. वही राशन दुकान का सेल्समैन गजेंद्र रावत गरीबों को उनके हक का राशन नहीं दे रहा था. लगातार दो दिन शिकायत के बाद सेल्समैन गरीबों को राशन देने के लिए तैयार हुआ, तो इसमें भी सेल्समैन द्वारा हेराफेरी की जा रही थी.

अनाज से ज्यादा झोले पर खर्च! पूर्व मंत्री ने BJP के अन्न महोत्सव पर उठाए सवाल, जनता से मांगी राय


अंगूठा लगाने के बाद भी नहीं दिया राशन
राशन वितरण पर्ची पर 2 महीने का राशन दर्ज कर ग्रामीणों से अंगूठा लगवा कर 1 महीने का ही राशन बांटा जा रहा था. इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने सेल्समैन की इस गड़बड़ी को पकड़ लिया और वीडियो बना लिया तो सेल्समैन ने ग्रामीणों के अंगूठा लगे पर्ची फाड़ कर फेंक दी.
ग्रामीणों ने बताया कि सेल्समैन द्वारा घर-घर जाकर पीएसओ मशीन पर उनके अंगूठे के निशान लगवा लिए गये. साथ ही कहा कि जब राशन आएगा तब आपको बुला लिया जाएगा, लेकिन पिछले 6 महीने से सेल्समैन कई गरीब आदिवासी लोगों को यह कहकर लौटा देता है कि तुम्हारा राशन नहीं आया है.

सेल्समैन की जांच शुरू
इस प्रकार सेल्समैन कई गरीब लोगों का राशन हड़प कर चुका है. इस संबंध में शिवपुरी फूड ऑफिसर खुशबू शुक्ला का कहना है कि राशन दुकान के सेल्समैन की शिकायत प्राप्त हुई है. जांच के बाद न केवल सेल्समैन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, बल्कि गरीबों को उनके हक का राशन भी दिलवाया जाएगा.

Last Updated : Aug 21, 2021, 10:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details