शिवपुरी। रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस को लेकर बसों में भीड़भाड़ रही. बहनें भी भाईयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए निकलीं, लेकिन बसों में भीड़ के चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, हालांकि त्योहार मनाने के उत्साह में लोगों ने घंटों खड़े होकर यात्राएं की. भीड़ के कारण महिलाओं, बच्चों और बूढ़ों को भी सीट मिलने में मुश्किल हुई.
रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस को लेकर बसों में रही भीड़, महिलाएं होती रहीं परेशान - mp news
शिवपुरी में रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस के कारण बसों में भीड़ का दबाव देखने को मिला. कई यात्रियों ने घंटों बसों में खड़े रहकर यात्राएं कीं.
बस स्टैंड पर लोग घंटों बस का इंतजार करते हुए दिखाई दिए. इसके अलावा यात्रियों को दूसरे वाहनों का भी सहारा लेना पड़ा. लगभग सभी रूटों की बसों में यात्रियों का दबाव दिखाई दिया. गौरतलब है कि प्रदेश में रोडवेज बसें कई साल पहले बंद हो चुकी हैं. इस कारण यात्री अब सिर्फ प्राइवेट बसों के भरोसे हैं. वहीं कुछ महिलाएं प्राइवेट बसों के स्टाफ से काफी नाराज दिखीं. उनकी शिकायत रही कि निजी बसों का स्टाफ कम दूरी के यात्रियों को बस में बैठाने से इंकार कर रहा है, क्योंकि मुनाफा ज्यादा दूरी के यात्रियों को लेकर जाने में होता है.