मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आग का तांडव, एक ही दिन में तीन खेत जलकर खाक, किसान बेहाल - Farm fire

शिवपुरी जिले में एक ही दिन में तीन खेतों में आग लगने की घटना सामने आई है. खड़ी फसल में आग लगने से किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है.

Incidents of fire in crops standing in the state are continuously coming forward.
प्रदेश में खड़ी फसलों में आग लगने की घटनाएं लगातार आ रही सामने.

By

Published : Mar 31, 2021, 3:07 PM IST

शिवपुरी।प्रदेश में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बढ़ते तापमान के कारण आगजनी की घटनाएं भी बढ़ रही है. खासकर खेतों में खड़ी तैयार फसल में आग की घटनाएं ज्यादा हो रही है. इसी कड़ी में करैरा में एक ही दिन में फसल में आग लगने की तीन घटनाएं सामने आई है. खेतों में आग लगने से किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है. आग लगने से हुए नुकसान के कारण किसानों का बुरा हाल है.

आग का कारण अज्ञात

खेत में आग लगने की पहली घटना कुठीलामढ़ में हुई जहां गेहूं के खेत में आग लग गई और देखते ही देखते पूरी फसल राख हो गई. लगभग 5 बीघा की फसल को आग ने अपने आगोश में ले लिया. खेत मालिक गिरवल लाल लोधी ने बताया कि आग कैसे लगी इस बात की पता नहीं चल सका. वहीं खेत के पास काम कर रहे लोगों ने आग की लपटें देखने के बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी. लेकिन सूचना के एक घंटे बाद दमकल की गाड़ी आई तब तक देर हो चुकी थी और फसल पुरी तरह जल चुकी थी. वहीं दूसरी घटना रामनगर गधाई गांव में हुई जहां खेत में बिजली के तार से आग लग गई. तीसरी घटना बडोरा गांव में हुई जहां गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक हो गई. जिसमें आग लगने का कारण अज्ञात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details