शिवपुरी।करैरा विधानसाभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे बसपा प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल की जुबान फिसल गई. भाषण के दौरान उन्होंने बसपा प्रत्याशी राजेन्द्र जाटव की जगह कांग्रेस प्रत्याशी प्रागीलाल जाटव के लिए वोट मांगे. हालांकि तुरंत गलती सुधारते हुए उन्होंने बसपा प्रत्याशी राजेन्द्र जाटव के समर्थन में मतदान करने की अपील की. उन्हें बगल में खड़े बसपा प्रत्याशी ने टोका था, जिसके बाद उन्होंने अपनी गलती सुधारी.
चुनावी सभा में फिसली बसपा प्रदेश अध्यक्ष की जुबान, कांग्रेस प्रत्याशी के लिए मांग बैठे वोट - करैरा उपचुनाव
करैरा पहुंचे बसपा प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल की जुबान फिसल गई और उन्होंने बसपा के प्रत्याशी की जगह कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देने की अपील कर डाली, हलांकि बगल में खड़े बसपा प्रत्याशी राजेन्द्र जाटव ने समय रहते गलती सुधरवा दी. पढ़िए पूरी खबर...
जब बसपा के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल की जुबान फिसली तो उन्होंने कहता कि 'आने वाली 3 तारीख को प्रत्याशी प्रागीलाल जाटव को विजयी बनाएं, यह सुन उनके बगल में खड़े राजेन्द्र जाटव ने जब उन्हें टोका कि ये क्या कह रहे हो, तब बसपा के प्रदेश अध्यक्ष को अपनी भूल का अहसास हुआ और फिर उन्होंने अपनी गलती सुधारी.
ये भी पढ़े-सीएम शिवराज की सभा समाप्त होते ही होर्डिंग-बैनर ले गए ग्रामीण
बता दें कि प्रागीलाल जाटव करैरा से पिछले 3 बार बसपा से चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन इस वो बसपा छोड़ कांग्रेस की टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. बसपा नेताओं के मन में अभी भी प्रगीलाल बसे हैं. शायद यही कारण है कि प्रदेश अध्यक्ष की जुबान से प्रागीलाल का नाम निकल गया, वहीं रमाकांत की जुबान फिसलने पर सभा मे मौजूद सभी ठहाके मारकर हसने लगे तो वहीं प्रत्ययाशी राजेन्द्र जाटव को गुस्सा भी आया, लेकिन बात संभल गई.