गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से बीएसपी उम्मीदवार लोकेंद्र सिंह राजपूत के कांग्रेस में शामिल होने पर भड़कीं मायावती ने आरोप लगाया है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने उनके उम्मीदवार को डरा- धमकाकर जबरन बैठा दिया.
बीएसपी उम्मीदवार के कांग्रेस में शामिल होने पर भड़की मायावती, कांग्रेस सरकार को समर्थन जारी रखने पर कह दी ये बड़ी बात
शिवपुरी-गुना लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी लोकेंद्र सिंह राजपूत कांग्रेस में शामिल होने पर बसपा सुप्रीमो खासा नाराज हैं.
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार पर सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग करने का गंभीर आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि बीएसपी अपने सिंबल पर चुनाव लड़कर कांग्रेस को इसका जवाब देगी. बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को समर्थन जारी रखने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की भी बात कही है.
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही गुना- शिवपुरी लोकसभा सीट से बीएसपी के उम्मीदवार लोकेंद्र सिंह राजपूत ने सिंधिया की मौजूदगी में कांग्रेस का दमान थाम लिया. जिससे बीएसपी कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी भी देखी गई. लेकिन मायावती ने कांग्रेस के मंसूबे पर ये कहते हुए पानी फेर दिया कि बीएसपी अपने सिंबल पर गुना- शिवपुरी सीट पर चुनाव लड़कर कांग्रेस को जवाब देगी. मायावती के ट्वीट पर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कहा है कि बसपा को बताना चाहिए कि वह कब समर्थन वापस ले रही हैं.