मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बसपा प्रत्याशी लोकेन्द्र सिंह राजपूत ने दाखिल किया नामांकन पत्र, सिंधिया पर जमकर साधा निशाना - bsp candidate

बसपा प्रत्याशी लोकेन्द्र सिंह राजपूत ने गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस दौरान बसपा प्रत्याशी रैली में शामिल होकर कर पैदल निर्वाचन कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया

shivpuri

By

Published : Apr 22, 2019, 10:55 PM IST

शिवपुरी। बसपा प्रत्याशी लोकेन्द्र सिंह राजपूत ने गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस दौरान बसपा प्रत्याशी रैली में शामिल होकर कर पैदल निर्वाचन कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया.

नामांकन करने के बाद राजपूत ने सिंधिया पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि स्थानीय सांसद ने गुना- शिवपुरी के लिए कुछ भी नहीं किया है. बेरोजगारी की समस्या से इस क्षेत्र के लाखों युवा जूझ रहे हैं लेकिन रोजगार के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए, बीएसपी उम्मीदवार ने कहा कि उनकी लड़ाई वंशवाद के खिलाफ है.

राजपूत ने कहा कि पिछले 72 सालों से इस सीट पर सिंधिया परिवार का कब्जा रहा है. लेकिन इन लोगों ने क्षेत्र के विकास के लिए एक भी उद्योग नहीं लगवाया. जिसके कारण क्षेत्र में रोजगार की समस्या बनी हुई है. बीएसपी उम्मीदवार ने अपनी जीत का दावा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details