मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घर से भागकर शादी करने पहुंची सगी बहनों को भाईयों ने प्रेमियों के साथ पकड़ा, जमकर की मारपीट - Brothers caught and beat up sisters who ran away from home to get married

घर से भागकर शादी करने पहुंची युवतियों के साथ भाईयों ने मारपीट की. दोनों बहनों को घर में किराए से रहने आए दो युवकों से प्यार हो गया था.

घर से भागकर शादी करने पहुंचे सगी बहनों को भाईयों ने प्रेमियों के साथ पकड़ा
घर से भागकर शादी करने पहुंचे सगी बहनों को भाईयों ने प्रेमियों के साथ पकड़ा

By

Published : Oct 9, 2021, 5:55 PM IST

Updated : Oct 9, 2021, 7:07 PM IST

शिवपुरी। डबरा से भागकर शादी करने शिवपुरी पहुंची दो सगी बहनों को उनके चचेरे भाईयों ने पकड़ लिया और उनके साथ जमकर मारपीट की. दोनों भाईयों ने लड़कियों से शादी कर रहे युवकों को भी जमकर मारा. इस दौरान एक युवक मौके से भाग गया. इस दौरान मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी को थाने लेकर आई. यहां से पुलिस ने दोनों युवतियों और एक प्रेमी को मेडिकल के लिए अस्पताल पहुंचाया.

घर से भागी बहनों के साथ भाईयों ने की मारपीट

घर में किराए से रहन वाले युवकों से हुआ प्यार

दोनों युवतियों ने बताया कि वे डबरा की रहने वाली है. उनके मकान में प्रमोद और राहुल नाम के दो भाई किराए से रहने आए थे इस दौरान दोनों बहनों को उन दोनों भाईयों से प्यार हो गया था. इसकी जानकारी जब परिवार के लोगों को लगी तो उन्होंने दोनों किराएदारों को घर से निकाल दिया था. लेकिन इसके बाद भी दोनों बहनों का दोनों लड़कों के बीच बातचीत जारी रही. इसके बाद चारों के बीच शादी की बात हुई और दोनों लड़कियां शादी के लिए घर से भागकर शिवपुरी आ गई.

बहनों को ढूंढते हुए शिवपुरी पहुंचे भाईयों ने की पिटाई

दोनों बहनों के घर से भागने की जानकारी लगते ही उनके भाई उन्हें ढूंढते ढूंढते शिवपुरी आ गए. शिवपुरी में कोर्ट में शादी करने के दौरान भाईयों ने अपनी बहनों को पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी. मारपीट में दोनों बहनें और उनके प्रेमी घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सभी को थाने ले आई, यहां से घायलों को मेडिकल के लिए अस्पताल पहुंचाया है.

महाकाल मंदिर में युवती ने किया डांस, VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल, सुरक्षा पर उठे सवाल, पुजारियों ने जताई आपत्ति

"लड़कियां शिकायत दर्ज करवाएगी तो होगी कार्रवाई"

घर से भागी दोनों बहनों ने अपनी उम्र 18 और 19 साल बताई है. उनका आरोप है कि "हमारे परिजन उन्हें मारना चाहते हैं इसलिए वे घर से भागी. दोनों ने अपने प्रेमियों से शादी करवाने की मांग की है." कोतवाली टीआई सुनील खेमरिया ने बताया कि "दोनों लड़कियों को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है. लड़कियां जो भी शिकायत दर्ज कराएंगी उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी. लड़कियों के परिजन भी आ रहे हैं. लड़कियों का जो भी निर्णय होगा उसके हिसाब से आगे की कार्यवाही करेंगे."

Last Updated : Oct 9, 2021, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details