मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बहन से राखी बंधवाकर लौट रहे भाई को ट्रक ने रौंदा, मातम में बदली त्योहार की खुशी - badarwas news

शिवपुरी जिले में एक हादसा हो गया. जहां एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक अपनी बहन से राखी बंधवाकर वापस आ रहा था. इसी दौरान हादसा हो गया.

Concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Aug 4, 2020, 5:46 PM IST

शिवपुरी। बदरवास थाना क्षेत्र में आने वाले अटलपुर के पास फोरलेन पर एक युवक को ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी. घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

बताया जा रहा है कि युवक अपनी बहन से रक्षाबंधन के पर्व पर राखी बंधवाकर लौट रहा था, तभी बदरवास थाना क्षेत्र अंतर्गत फोरलाइन पर अटलपुर के पास ट्रक चालक ने सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि गुना जिले के आरोन भादो निवासी दीपेश पुत्र दंगल आदिवासी सोमवार को बदरवास क्षेत्र के किशनपुर गांव में अपनी बहन के यहां राखी बंधवाने आया था. जहां से वापस जाते समय हादसे में युवक की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details