मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ब्राह्मण समाज ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, ब्राह्मण कल्याण बोर्ड के गठन और गौ संरक्षण विभाग की मांग

शिवपुरी जिले में अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज ने ब्राह्मण कल्याण बोर्ड के गठन और गौ संरक्षण विभाग की मांग को लेकर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

Brahmin society submitted memo to collector
ब्राह्मण समाज ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 14, 2020, 9:52 PM IST

शिवपुरी। जिले में सोमवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज ने अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम कांत शर्मा के नेतृत्व में कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर अंकुर गुप्ता को ज्ञापन सौंपा.

ब्राह्मण समाज के जिला उपाध्यक्ष महेश शर्मा और जिला सचिव राज कुमार सरैया ने बताया कि यह ज्ञापन संयुक्त रूप से सौंपा गया है. ज्ञापन में ब्राह्मण कल्याण बोर्ड के गठन करने, गरीब ब्राह्मण पुजारियों को संबल योजना में जोड़ने, प्रदेश के सभी जिलों में मंगल भवन बनाने और भगवान परशुराम मंदिर के लिए जमीन आवंटित करने, भगवान परशुराम जी के जन्मस्थान जानापाव में वैदिक विश्वविद्यालय खोलने, मंदिरों की जमीन नीलामी पर रोक के आदेश, गौ माता सरंक्षण कानून व विभाग बनाने, संस्कृत शिक्षा स्कूल स्तर पर अनिवार्य करने, आरक्षण और एस सी एस टी एक्ट में कोर्ट के निर्णय सर्व मान्य करने मांग की गई है.

ज्ञापन सौंपने के दौरान जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम कांत शर्मा, जिलाध्यक्ष मध्यभारत ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष रामकुमार भार्गव, लक्ष्मीनारायण शर्मा सरपंच करमाज, उपाध्यक्ष महेश शर्मा सिरसौद, भानु प्रताप सिंह शर्मा, राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, कौशल गौतम, सन्तोष शर्मा, दिलीप शुक्ला, विनोद मुदगल, महेन्द्र चैधरी, केदार शर्मा, सुरेश शर्मा, किशोर जैमिनी, अरविन्द सरैया, रमेश मिश्रा, संजय भार्गव, राजू शर्मा, महावीर मुदगल, चन्द्र शेखर शर्मा, गजेन्द्र शर्मा मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details