मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरीः लॉकडाउन में छिन गई रोजी, अब रोटी के लिए हो रहे परेशान

छोटा- मोटा रोजगार करने वाले तमाम लोग लॉकडाउन हो जाने से अब दाने- दाने के लिए तरस गए है. BPL कार्ड होने के बावजूद उन्हें राशन नहीं मिल रहा है.

bpl card holder farmer
परेशान फूल किसान

By

Published : Apr 24, 2020, 5:52 PM IST

शिवपुरी। जिले के वार्ड क्रमांक- 38 फक्कड़ कॉलोनी में लॉकडाउन के चलते 10-15 परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गए है. परिवारों के पास BPL राशन कार्ड होने के बाद भी राशन मुहैया नहीं करवाया जा रहा है. इन परिवारों का कहना है कि, ना तो इनके यहां शौचालय बने हैं और ना ही कोई प्रशासन के द्वारा राशन वितरित किया जा रहा.

लॉकडाउन में खाने को मोहताज लोग

फूलों की छोटी- मोटी खेती करने वाले बाबूलाल माली का कहना है कि, अधिकारी कोई भी सुनवाई नहीं कर रहे हैं. वे काफी परेशान है. शिकायत करने के बाद भी इन गरीब परिवारों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

बता दे, इनमे से अधिकतर लोग राशन ना मिलने से परेशान हैं. इन गरीब परिवारों का साफ कहना है कि, अधिकारी इनकी बिलकुल भी नहीं सुनते है. उनकी परेशानी को समझना तो दूर, बल्कि इसे इधर-उधर टाल देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details