शिवपुरी। जिले के वार्ड क्रमांक- 38 फक्कड़ कॉलोनी में लॉकडाउन के चलते 10-15 परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गए है. परिवारों के पास BPL राशन कार्ड होने के बाद भी राशन मुहैया नहीं करवाया जा रहा है. इन परिवारों का कहना है कि, ना तो इनके यहां शौचालय बने हैं और ना ही कोई प्रशासन के द्वारा राशन वितरित किया जा रहा.
शिवपुरीः लॉकडाउन में छिन गई रोजी, अब रोटी के लिए हो रहे परेशान - mp news
छोटा- मोटा रोजगार करने वाले तमाम लोग लॉकडाउन हो जाने से अब दाने- दाने के लिए तरस गए है. BPL कार्ड होने के बावजूद उन्हें राशन नहीं मिल रहा है.
परेशान फूल किसान
फूलों की छोटी- मोटी खेती करने वाले बाबूलाल माली का कहना है कि, अधिकारी कोई भी सुनवाई नहीं कर रहे हैं. वे काफी परेशान है. शिकायत करने के बाद भी इन गरीब परिवारों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
बता दे, इनमे से अधिकतर लोग राशन ना मिलने से परेशान हैं. इन गरीब परिवारों का साफ कहना है कि, अधिकारी इनकी बिलकुल भी नहीं सुनते है. उनकी परेशानी को समझना तो दूर, बल्कि इसे इधर-उधर टाल देते हैं.