शिवपुरी।खनियाधाना तहसील के ग्रामपुरा में आज सुबह मंदिर के पास पेड़ पर व्यक्ति का शव लटका हुआ मिला. घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान हल्के यादव के रुप में हुई, जो ग्रामपुरा हटा का निवासी बताया जा रहा है. मृतक के शरीर पर जगह-जगह गंभीर चोटों के निशान और कपड़े भी फटे हुए मिले हैं. जिसके बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.
पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - body hanging on a tree
शिवपुरी जिले के खनियाधाना तहसील के ग्रामपुरा गांव में आज सुबह मंदिर के पास पेड़ पर एक युवक का शव लटका हुआ मिला. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ ने नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है.
मृतक के परिजनों ने बताया है कि दो दिन पहले उसका गांव के रहने वाले एक दबंग परिवार से विवाद हुआ था. जहां दबंग परिवार के लोगों ने मृतक के साथ मारपीट की थी. इसकी शिकायत मायापुर थाना में दर्ज करवाई गयी थी. लेकिन पुलिस द्वारा कोई भी सुनवाई नहीं हुई. लगातार कई सालों से दबंग परिवार द्वारा मृतक को प्रताड़ित किया जाता था. इसकी शिकायत मृतक ने कई बार एसपी ऑफिस शिवपुरी और आईजी ऑफिस ग्वालियर में जाकर भी की लेकिन पुलिस ने कभी मामले को गंभीरता से नहीं लिया.
2 दिन पहले हुए विवाद पर भी जब कार्रवाई नहीं हुई तब मृतक एसपी ऑफिस शिवपुरी आवेदन देने गया था और वहां से लौटकर कल शाम मायापुर तक आया था. रात भर जब मृतक घर नहीं पहुंचा, तब परिवार जनों ने उसे ढूंढने का प्रयास किया और आज सुबह मृतक का शरीर गांव के पास ही स्थित मंदिर के पास एक पेड़ से लटकता मिला. मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया. जिससे मामला आत्महत्या का लगे, इसके अलावा परिजनों ने मायापुर पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.