मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bjp Vikas Yatra In Shivpuri: जनता के सवालों पर बौखला गये विधायक, देखें VIDEO - विधायक रघुवंशी

बीजेपी की विकास यात्रा शिवपुरी के कोलारस जनपद की ग्राम पंचायत चकरा पहुंची. यहां विधायक सहित अन्य नेताओं ने सरकार की योजनाओं से लोगों को रू-ब-रू कराया. इस दौरान जनता के सवालों पर विधायक रघुवंशी सख्त लहजे में एक ग्रामीण को बोलते नजर आये.

BJP VIKAS YATRA In Shivpuri
कोलारस में विधायक और ग्रामीणों के बीच झड़प

By

Published : Feb 21, 2023, 7:53 PM IST

Updated : Feb 21, 2023, 9:28 PM IST

जनता के सवालों पर तिलमिलाए विधायक

शिवपुरी:प्रदेशभर में 5 फरवरी से 25 फरवरी तक भाजपा विकास यात्रा हर विधानसभा में पहुंचा रही है. कोलारस विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को भाजपा की विकास यात्रा निकली थी. इसी दौरान एक ग्रामीण ने बिजली की समस्या को लेकर विधायक से कहा कि आपने साल भर पहले एक ट्रांसफार्मर लगवाने की घोषणा की थी, आज तक ट्रांसफार्मर गांव में नहीं आया है. ग्रामीणजन बिजली की समस्या से परेशान हैं. वर्षों से अंधेरे में रहने को मजबूर है. इस मामले पर जब विधायक से बात की गई तो उनका कहना था कि "गांव में ट्रांसफार्मर स्वीकृत है, बजट खत्म होने के चलते ट्रांसफार्मर नहीं रखा गया होगा. अप्रैल के महीने में गांव में ट्रांसफार्मर रखवा दिया जाएगा."

MP BJP Vikas Yatra: गधे पर बैठकर विकास की तलाश, वोटर ने कहा- नेता और अधिकारी जनता को समझ रहे जानवर

सख्त लहजे में विधायक ने क्या कहा: विधायक ने सख्त लहजे में कहा कि "आपने कोई मांग तो की नहीं है और न ही कोई काम बताया, फिर आप अपने चक्कर में 200 लोगों का नुकसान क्यों कर रहे हो. इसी दौरान ग्रामीणों ने माता मंदिर पर हैंडपंप लगवाने की मांग की. जिस पर विधायक ने मंदिर पर पहले से हैंडपंप होने के कारण वहां हैंडपंप लगवाने से मना कर दिया गया, हालांकि आदिवासी बस्ती में हैंडपंप लगवाने की बात पर उन्होंने सहमति जताई.

कब लगेगी ट्रांसफार्मर:वहीं ग्रामीणों का कहना है कि "हमने विधायक से ट्रांसफार्मर मांगा नहीं था लेकिन विधायक रघुवंशी ने इस बात की घोषणा की थी कि वह अपने विधायक निधि से गांव को एक ट्रांसफार्मर दे रहे हैं, जाे जल्द ही लग जाएगा. इसके बाद विधायक कुछ महीने पहले जनसंपर्क करते हुए गांव में आए तो उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर के लिए बजट नहीं होगा. हफ्ते भर के भीतर आपका ट्रांसफार्मर रखवा दिया जाएगा.

बीजेपी की विकास यात्रा:मध्यप्रदेश में चुनावी साल है. जिसको लेकर प्रदेशभर में 5 फरवरी से 25 फरवरी तक भाजपा सरकार विकास यात्रा निकाल रही है. इसका मुख्य उद्देश्य सरकारी की योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाना है. इन दिनों विकास यात्रा के दौरान बीजेपी नेताओं, विधायक, सांसद और मंत्रियों को जनता के विरोध का सामना जगह-जगह करना पड़ रहा है.

Last Updated : Feb 21, 2023, 9:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details