शिवपुरी| गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराने वाले बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद डॉक्टर केपी यादव ने सिंधिया की हार और अपनी जीत का कारण बताया. यादव ने कहा कि इस चुनाव में सिंधिया के हारने की सबसे बड़ी वजह चार बार चुनाव जीतने के बावजूद कोई काम नहीं करना बताया.
गुना से अजेय बन चुके सिंधिया को हराने वाले केपी यादव ने बताया अपनी जीत का राज
गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद डॉक्टर के पी यादव ने सिंधिया की हार का कारण स्पष्ट करते हुए कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हमेशा विरोधी ताकतों का साथ दिया है.
बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद डॉक्टर के पी यादव ने मोदी के कार्यों का बखान किया. के पी यादव ने कहा कि इस चुनाव में जनता ने मोदी के पिछले 5 साल के विकास कार्यों को देख कर भारतीय जनता पार्टी को जिताया है और इस वजह से चार बार के सांसद रहे कांग्रेस के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को जनता ने क्षेत्र में काम ना करने और विकास कार्य न कराए जाने पर पूर्ण रूप से नकारा दिया.
सांसद डॉक्टर के पी यादव ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हमेशा विरोधी ताकतों का साथ देने वाले राहुल गांधी का साथ दिया है. इसलिए इस चुनाव में जनता ने पूर्ण रूप से ज्योतिरादित्य सिंधिया को नकारा है.