मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी : बीजेपी मंडल स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत, सुरेश धाकड़ भी हुए शामिल - पोहरी मंडल बीजेपी प्रशिक्षण वर्ग

शिवपुरी में बीजेपी मंडल स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत पोहरी मंडल से की गई.जिसमें पहले दिन श्योपुर से भाजपा के पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय ने भाजपा का इतिहास एवं विकास विषय पर अपना उद्बोधन दिया गया. इस दौरान राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ रांठखेड़ा भी उपस्थित रहे.

BJP mandal level training class started in Shivpuri
बीजेपी मंडल स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत

By

Published : Dec 1, 2020, 5:25 PM IST

शिवपुरी : जिले में 29 नवंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित होने वाले बीजेपी मंडल स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत शिवपुरी जिले में पोहरी मंडल से की गई. जिसमें पहले दिन श्योपुर से भाजपा के पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय ने भाजपा का इतिहास एवं विकास विषय पर अपना उद्बोधन दिया गया. उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी में प्रशिक्षण वर्गों का होना एक निरंतर प्रक्रिया है. वास्तव में प्रशिक्षण वर्ग भारतीय जनता पार्टी के अभिन्ना अंग है. प्रशिक्षण वर्ग में प्रशिक्षण लेकर भाजपा कार्यकर्ता वैचारिक रूप से मजबूत बनता है और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करता है.

सुरेश धाकड़ भी हुए शामिल

प्रथम सत्र की अध्यक्षता पोहरी विधायक एवं प्रदेश सरकार में लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ रांठखेड़ा द्वारा की गई. प्रशिक्षण वर्ग के द्वितीय सत्र में अशोकनगर जिले के पूर्व जिला अध्यक्ष भानु रघुवंशी के द्वारा भाजपा विचार एवं परिवार के विषय पर अपना उद्बोधन दिया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रशिक्षण वर्ग के जिला प्रमुख ओमी जैन द्वारा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details