मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा नेता ने खाद एवं बीज के लिए कृषि मंत्री को लिखा पत्र - शिवपुरी में किसानों की मांग

भाजपा नेता सुरेन्द्र शर्मा ने कृषि मंत्री को लिखे पत्र में कहा कि प्रदेश में अधिकतम 15 जून तक मानसून आ जाता है और बारिश होने के साथ ही सोयाबीन फसल की बुआई शुरू हो जाती है, इसलिए कृषि मंत्री अपने मातहतों को निर्देश दें कि दो दिन के भीतर सभी सोसायटी को खाद एवं बीज उपलब्ध करायें.

letter to agriculture minister
कृषि मंत्री को लिखा पत्र

By

Published : Jun 5, 2021, 10:27 PM IST

शिवपुरी|भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा ने किसानों को खाद एवं बीज न मिलने पर कृषि मंत्री कमल पटेल को खाद एवं बीज उपलब्ध कराने की मांग की है.

कृषि मंत्री कमल पटेल को लिखे पत्र में भाजपा नेता सुरेन्द्र शर्मा ने बताया है कि मध्य प्रदेश में आने वाले समय में सोयाबीन की फसल की बुवाई होनी है सरकार ने किसानों को खाद एवं बीज देने की पर्याप्त व्यवस्था भी की है. उन्होंने कहा कि कोलारस क्षेत्र के अनेक किसानों द्वारा बताया गया है की सोसायटी के द्वारा उन्हें खाद एवं बीज नहीं दिया जा रहा है. इस बारे में सोसायटी से संबंधित व्यक्तियों से बात की तो उनके द्वारा बताया गया कि उन्होंने खाद एवं बीज की डिमांड भेज दी है. परंतु उन्हें अभी तक खाद एवं बीज नहीं मिला. जिसके कारण वितरण नहीं हो पा रहा है.

कृषि मंत्री को लिखा पत्र

सुरेन्द्र शर्मा ने कृषि मंत्री को अगवत कराते हुये कहा कि मध्यप्रदेश में अधिकतम 15 जून तक मानसून आ जाता है और बारिश होने के साथ ही सोयाबीन फसल की बुवाई होना शुरू हो जाता है. इसलिए कृषि मंत्री जी अपने मातहतों को निर्देश दें कि दो दिन के भीतर सभी सोसायटी को खाद एवं बीज उपलब्ध करायें.

बीज की कालाबाजारी: तीन कंपनियों पर हुई छापामार कार्रवाई, नकली टैग जब्त

भाजपा नेता ने कृषि मंत्री कमल पटेल को पत्र लिख अवगत कराया कि सोसायटी के द्वारा किसानों को खाद एवं बीज नहीं दिया जा रहा है. सोसाइटी से संबंधित व्यक्तियों से बात करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उन्होंने खाद एवं बीज की डिमांड भेज दी है, लेकिन उन्हें अभी तक खाद बीज नहीं मिला है. जिसके कारण वितरण नहीं हो पा रहा है, इसलिए भाजपा नेता द्वारा कृषि मंत्री को अवगत कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details