शिवपुरी। एमपी में 28 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होना है. इन सीटों में करैरा सीट भी शामिल है, जिस पर जीत दर्ज करने की तैयारी में दोनों दल जुटे हुए हैं. आगामी समय में होने वाले उप चुनाव को लेकर भाजपा ने प्रबंध समिति का गठन किया है. इस प्रबंध समिति में शामिल भाजपा नेता विजय शर्मा व प्रभात मिश्रा विधानसभा करैरा क्षेत्र की नगर परिषद में आने वाले नरवर में पहुंचे, जहां भाजपा नेताओं के घर बैठकर चुनाव संबंधी चर्चा की और बूथ स्तर पर भाजपा को किस प्रकार से मजबूत करना हैं, इसे लेकर विस्तृत रूपरेखा तय की गई.
उपचुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी, घर-घर जाकर कार्यकर्ताओं में जोश फूंक रहे नेता
करैरा विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव को लेकर भाजपा ने प्रबंध समिति का गठन किया है. आज समिति की बैठक आयोजित की गई है. इस दौरान समिति के सदस्य कार्यकर्ताओं के घर-घर जाकर कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर...
इस दौरान मनोज गुरु विभाग संयोजक बजरंगदल के निवास पर चर्चा की गई. इसके साथ ही बीजेपी नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी की स्टार प्रचारक प्रियंका भारती के निवास पर और ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस से इस्तीफा देकर आए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के नजदीकी कैलाश कुशवाहा के निवास पर, लक्ष्मी नारायण शर्मा के निवास और साथ में नगर परिषद नरवर पार्षद संजय शर्मा के अलावा दूसरे कार्यकर्ताओं के निवास पर भी चुनाव को लेकर चर्चा की गई और पार्टी के निर्देशों की जानकारी दी.