मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश के युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरियां में प्राथमिकता, बीजेपी ने बांटी मिठाई - मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरियां प्रदेश के युवाओं को

मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरियों में प्रदेश के युवाओं को प्राथमिकता देने के निर्णय का शिवपुरी जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया.

BJP celebrates on the decision of government jobs
भाजपा ने मिठाई बांटकर मनाया जश्न

By

Published : Aug 18, 2020, 8:01 PM IST

शिवपुरी। मध्यप्रदेश में मिलने वाली सभी सरकारी नौकरियां अब स्थानीय युवाओं को देने के राज्य सरकार के फैसले का शिवपुरी जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पोहरी चौराहे पर मिठाई बांटकर और ढोल नगाड़े के साथ जश्न मनाया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को बड़ी घोषणा कर कहा कि मध्यप्रदेश में अब सरकारी नौकरी केवल प्रदेश के लोगों को ही मिलेगी.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा करते हुए कहा- मध्यप्रदेश में शासकीय नौकरी अब सिर्फ मध्यप्रदेश के बच्चों के लिए होगी. इसके लिए आवश्यक कानून बनाया जा रहा है. सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश के संसाधन प्रदेश के बच्चों के लिए हैं.

ये रहे मौजूद

शिवपुरी जिले में इस मौके पर मध्यप्रदेश सरकार में पीडब्ल्यूडी विभाग के राज्य मंत्री सुरेश धाकड़, रांठखेड़ा युवा नेता आकाश शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष पोहरी आशुतोष जैमिनी, भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ हरिशंकर धाकड़, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शुभम मुदगल, युवा मोर्चा अध्यक्ष बैराड़ मनीष बंसल, भाजपा कार्यकर्ता हेमेंद्र गौतम मोहन सिंह बघेल, संतोष रावत जगदीश राठौर अन्य कार्यकर्ताओं ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए पोहरी में जश्न मनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details