शिवपुरी। मध्यप्रदेश में मिलने वाली सभी सरकारी नौकरियां अब स्थानीय युवाओं को देने के राज्य सरकार के फैसले का शिवपुरी जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पोहरी चौराहे पर मिठाई बांटकर और ढोल नगाड़े के साथ जश्न मनाया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को बड़ी घोषणा कर कहा कि मध्यप्रदेश में अब सरकारी नौकरी केवल प्रदेश के लोगों को ही मिलेगी.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा करते हुए कहा- मध्यप्रदेश में शासकीय नौकरी अब सिर्फ मध्यप्रदेश के बच्चों के लिए होगी. इसके लिए आवश्यक कानून बनाया जा रहा है. सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश के संसाधन प्रदेश के बच्चों के लिए हैं.