मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'मैं आपसे भीख मांगता हूं, मेरी लाज रख लो', वोट के लिए जनता के सामने गिड़गिड़ाते नजर आए बीजेपी सरकार में राज्यमंत्री धाकड़ - एमपी की ताजा खबर

Suresh Dhakad Rathkheda Viral Video: जिले के पोहरी विधानसभा में शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी प्रत्याशी सुरेश धाकड़ राठखेड़ा के समर्थन में रैली की. इसी सभा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो जनता से वोट की अपील करते हुए, रोने लगे.

MP Election 2023
सुरेश धाकड़ राठखेड़ा, बीजेपी प्रत्याशी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 13, 2023, 4:18 PM IST

सुरेश धाकड़ राठखेड़ा का वायरल वीडियो

शिवपुरी। जिले की पोहरी विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे सीएम शिवराज सिंह की सभा में पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री और बीजेपी प्रत्याशी सुरेश धाकड़ राठखेड़ा मंच से रोते गिड़गिड़ाते और जनता से झोली फैला कर वोटों की भीख मांगते नजर आए. इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने मंच से जनता को साष्टांग प्रणाम भी किया. राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने कहा कि मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि एक गरीब किसान के बेटे को महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया और मामा बल्लभ भवन में पहुंचाएंगे.

मैं भीख मांगता हूं, मेरी लाज रख लेना: पोहरी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने कहा कि मैं आपसे भीख मांगता हूं. मेरी लाज रख लो. आने वाली 17 तारीख को सभी भाई फूल को वोट दें. बीजेपी प्रत्याशी सुरेश धाकड़ राठखेड़ा के रोने और वोट मांगने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

ये भी पढ़ें...

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मांगा समर्थन में वोट: इधर, शिवराज सिंह चौहान ने भी सभा को संबोधित करते हुए धाकड़ के समर्थन में जनता से वोट की अपील की. साथ ही उन्होंने जनता के सामने बीजेपी सरकार के समय की चलाई जा रही योजनाओं के लाभ भी बताए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस और कमलनाथ की पिछली सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि सभी जन कल्याण की योजनाओं को भी बंद कर दिया था. इनके अलावा तेंदुपत्ता तोड़ाई की राशि को बढा़ने की भी घोषणा शिवराज सिंह चौहान ने सभा के दौरान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details