शिवपुरी। जिले की पोहरी विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे सीएम शिवराज सिंह की सभा में पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री और बीजेपी प्रत्याशी सुरेश धाकड़ राठखेड़ा मंच से रोते गिड़गिड़ाते और जनता से झोली फैला कर वोटों की भीख मांगते नजर आए. इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने मंच से जनता को साष्टांग प्रणाम भी किया. राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने कहा कि मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि एक गरीब किसान के बेटे को महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया और मामा बल्लभ भवन में पहुंचाएंगे.
मैं भीख मांगता हूं, मेरी लाज रख लेना: पोहरी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने कहा कि मैं आपसे भीख मांगता हूं. मेरी लाज रख लो. आने वाली 17 तारीख को सभी भाई फूल को वोट दें. बीजेपी प्रत्याशी सुरेश धाकड़ राठखेड़ा के रोने और वोट मांगने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.