शिवपुरी। सुभाषपुरा थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह यादव ने मुखबिर सूचना पर कार्रवाई करते चोरी की बाइक जब्त की है. साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. जिले के कलोथरा फाटक पर वाहन चेकिंग के दौरान बम्हारी की तरफ से बाइक पर आ रहे पप्पू सिंह गुर्जर को रोक गाड़ी के कागजात मांगे गए, तो वो जवाब नहीं दे पाया. पुलिस के सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया, साथ ही ठाकुर बाबा मंदिर के सामने से बाइक चोरी करने की बात बताई. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
शिवपुरी: चेकिंग के दौरान वाहन चोर गिरफ्तार, बाइक जब्त - वाहन चेकिंग अभियान शिवपुरी
शिवपुरी जिले के कलोथरा फाटक पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बाइक जब्त कर आरोपी को जेल भेज दिया है.
![शिवपुरी: चेकिंग के दौरान वाहन चोर गिरफ्तार, बाइक जब्त Bike thief arrested during vehicle checking](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10:16:59:1595522819-mp-shi-07-pulic-ne-motar-ki-japt-mp10038-23072020221524-2307f-1595522724-986.jpg)
वाहन चेकिंग के दौरान बाइक चोर गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर, एसडीओपी शिवसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुभाषपुरा राघवेंद्र यादव की सराहनीय भूमिका रही.