मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बस की टक्कर से बाइक सवार दंपति की मौत, मामला दर्ज

कोलारस-रन्नौद थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दंपति को रौंद दिया. इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. , पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

road accident
सड़क हादसा

By

Published : Jul 13, 2021, 3:49 AM IST

Updated : Jul 13, 2021, 6:53 AM IST

शिवपुरी। कोलारस-रन्नौद थाना क्षेत्र से सड़क हादसे का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां गैस गोदाम के सामने एक तेज रफ्तार बस ने बाइक पर सवार दंपति को रौंद दिया, हादसा इतना भीषण था कि दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.


बस और बाइक की टक्कर
जानकारी के अनुसार, रन्नोद की तरफ से आ रही बस ने शिवपुरी की तरफ से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार दंपति की मौके पर ही मौत हो गई. दरअसल, मृतक कैलाश शर्मा निवासी नैगमा अपनी पत्नी ममता शर्मा के साथ अपने गांव से रन्नौद जा रहे था, तभी सामने से आ रही रघुवंशी बस ने उसे टक्कर मार दी.

ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा
वहीं बस में मौजूद सवारियों का आरोप है की चालक सामने ना देखते हुए, आगे-पीछे बैठे लोगों से बात कर रहा था. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया है. साथ ही बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

प्रदेश में बढ़ते हादसे
दरअसल, एक के बाद एक हादसे की खबरों से पूरा प्रदेश दहल उठा है. इससे पहले प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से पिछले 48 घंटों में 8 लोगों की मौत हो चुकी है. तीन लोगों की शिवपुरी में जान चली गई, जबकि दतिया में दो मसूम बच्चियों की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई.


शिवपुरी में तीन लोगों की मौत
शिवपुरी जिले में अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की जान चली गई. इतना ही नहीं आकाशीय बिजली ने कई मवेशियों को भी अपना शिकार बनाया है. करैरा तहसील के बरौदी गांव में एक 16 वर्षीय चरवाह की आकाशीय बिजली गिरने मौत हो गई. वो एक पहाड़ी पर खड़ा होकर बकरियां चरा रहा था. हादसे के दौरान चरवाह के कुछ साथी भी पहाड़ी के नीचे छिपे थे, जो झुलस गए. सभी का इलाज अस्पताल में जारी है.

वहीं, पोहरी तहसील के बमरा गांव में 15 साल के लड़के की भी आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. वह घर के बाहर पेड़ के नीचे खड़ा था, इस दौरान उस पर आकाशीय बिजली गिर गई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इसके अलावा कोलारस तहसील के बौलाज (हीरापुर) गांव में 15 वर्षीय लड़की की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि लड़की अपने घर के आंगन में थी, तभी आसमान से बिजली गिरी, जिसमें उसकी जान चली गई.

तीन दोस्तों को डंपर ने रौंदा, दो की मौत

इसके अलावा, ग्वालियर में दो चरवाह अचानक गिरी बिजली की जद में आ गये और उनकी भी मौत हो गई. इसके अलावा शहडोल में धान की रोपाई कर रहे एक किसान की भी बिजली गिरने से मौत हो गई है, आकाशीय बिजली की घटना में मरने वालों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दु:ख जताया है.

Last Updated : Jul 13, 2021, 6:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details