शिवपुरी।कोटा-झांसी फोरलेन हाइवे पर अमोला पुल से आगे एक बाइक सवार राहगीर से टकरा गया. इस हादसे में राहगीर को मामूली चोटें आईं, लेकिन बाइक सवार की मौत हो गई है.
राहगीर से टकराकर फिसली बाइक, सवार की मौत - Shivpuri News
शिवपुरी में कोटा-झांसी फोरलेन हाइवे पर एक बाइक राहगीर से टकरा गया. जिसके चलते उसका बैलेंस बिगड़ गया और बाइक फिसल गई और हासदे में बाइक सवार की मौत हो गई.
एक्सीडेंट
जानकारी के मुताबिक बाइक सवार का नाम सतीश है, जो कि नगला उरई का निवासी है. युवक बाइक से उत्तर प्रदेश जा रहा था. शुक्रवार की दोपहर अमोला पुल से आगे मछली ढाबे के पास सड़क पर जा रहे राहगीर से टकरा गया. हादसे में सतीश को सिर में गंभीर चोट लग गई. पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.