शिवपुरी। मध्यप्रदेश का शिवपुरी जिला अस्पताल वैसे ही अपनी टीम की करतूतों के कारण प्रदेश भर में चर्चित रहा है, लेकिन ईटीवी भारत के पास जो वीडियो आया है उसके अनुसार जिला चिकित्सालय में एलोपैथी विधि ही नहीं, बल्कि भभूती देकर भी इलाज किया जा रहा है.
शिवपुरी जिला अस्पताल के प्रसूता वार्ड में भभूती से हो रहा इलाज, इस लापरवाही का कौन जिम्मेदार ? - शिवपुरी जिला चिकित्सालय
शिवपुरी जिला अस्पताल के प्रसूति वार्ड में एक और बड़ा कारनामे का वीडियो वायरल हो रहा है. जहां अब एलोपेथी विधि ही नहीं बल्कि भभूती देकर भी प्रसूता का इलाज किया जा रहा है.
शिवपुरी जिला चिकित्सालय के प्रसूता वार्ड में कुछ महिलाएं एक महिला को घेरकर बैठी हैं. जिनमें वार्ड में भर्ती प्रसूता भी शामिल है. वो महिला पहले तरह-तरह की आवाज निकालकर अपने सिर सवारी बुलाती है और उसके बाद बाकायदा सभी महिलाओं को भभूती बांटती है. इसके बाद महिला न सिर्फ भभूती सिर से लगाती है, बल्कि उसका प्रसाद के रूप में सेवन भी करती हैं.
इसी दौरान अस्पताल का स्टॉफ उन्हें पुलिस की धमकी देता सुनाई दे रहा है, लेकिन न पुलिस को और न अस्पताल प्रबंधन को यहां चल रहे घटनाक्रम की जानकारी है. लिहाजा कोरोना काल में जिला चिकित्सालय में भभूती से इलाज का ये अनोखा मामला सामने आया है, जो अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों से कैद हो गया है.