मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM शिवराज पर अभद्र टिप्पणी का मामला, धरने पर बैठी ओबीसी - Bhopal Karni Sena abused CM Shivraj

CM शिवराज पर अभद्र टिप्पणी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर शिवपुरी जिले में धरने पर बैठी ओबीसी महासभा ने एफआईआर दर्ज कराने की मांग की. मामले में करणी सेना के जीवन सिंह और शेरपुर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है.

OBC Mahasabha sitting on strike in Shivpuri
शिवपुरी धरने पर बैठी ओबीसी महासभा

By

Published : Jan 13, 2023, 9:24 PM IST

शिवपुरी धरने पर बैठी ओबीसी महासभा

शिवपुरी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. शुक्रवार को इस मामले को लेकर शिवपुरी में ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के सवर्ण नेताओं के खिलाफ भी नारेबाजी की.

एसपी के नाम ज्ञापन:ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं ने शिवपुरी एसपी के नाम ज्ञापन सौंपते हुए करणी सेना के कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR की मांग की. ओबीसी महासभा के कार्यकर्ता अपनी इस मांग को लेकर एसपी ऑफिस के सामने धरने बैठ गए हैं. कुछ देर के हंगामे के बाद कोतवाली पुलिस ने करणी से के प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य सहयोगियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

मंच से सीएम को गाली देने का आरोप: करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज कराने की मांग को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे. रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर एनपी यादव ने बताया कि 11 जनवरी को भोपाल के जंबूरी मैदान में करणी सेना अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही थी. इसी दौरान भरे मंच से करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने मध्यप्रदेश प्रदेश के मुख्यमंत्री के बारे में अपशब्द का प्रयोग करते हुए गाली गलौज कर दी गई थी. जबकि शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद पर आसीन है. इस दौरान भरे मंच से किसी की मृत मां को भी गालियां दी गई थी. इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए गए थे. यह अपराध की श्रेणी में आता है. करणी सेना के कार्यकर्ताओं के भरे मंच से बोल क्षमा के पात्र नहीं है. इसी लिए आज ओबीसी महासभा ने शिवपुरी एसपी को आवेदन देकर उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की थी.

CM शिवराज पर अभद्र टिप्पणी का मामला गर्माया, BJP नेता ने की सार्वजनिक माफी की मांग

जीवन सिंह, शेरपुर के खिलाफ मामला दर्ज: कोतवाली पुलिस ने प्रकाश सिंह रावत पुत्र राम सिंह निवासी पुरानी शिवपुरी की शिकायत पर करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर एवं उनके सहयोगियों के खिलाफ धारा 294, 505 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details