शिवपुरी(पीटीआई भाषा) मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में पुलिस ने एक किशोरी से कथित तौर पर बलात्कार करने और उसे गर्भपात कराने के लिए मजबूर करने के आरोप में कांग्रेस के एक पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज किया है, एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि पिछोर कस्बे के आरोपी सागर घविर (30) ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न का वीडियो बनाया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लड़की का शोषण किया.
पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज:अधिकारी ने बताया कि सागर घविर कथित तौर पर चार महीने की गर्भवती लड़की को गर्भपात के लिए 25 सितंबर को पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में ले गया था." पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) प्रशांत शर्मा ने कहा कि "जब लड़की घर नहीं लौटी, तो उसके माता-पिता ने स्थानीय पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लड़की के वापस आने के बाद पुलिस ने उसकी शिकायत पर कार्रवाई की और बुधवार को घविर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत बलात्कार, अपहरण और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की.