मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी में बैंककर्मी पीपीई किट पहनकर कर रहे काम, खुद को महसूस कर रहे सुरक्षित - pre kits

शिवपुरी के बैंकों में काम करने वाले कर्मचारियों की मांग के बाद पीपीई किट उपलब्ध करायी गई है, जिसे वो डयूटी के दौरान पहनकर काम कर रहे हैं.

शिवपुरी
shivpuri

By

Published : Apr 11, 2020, 11:46 AM IST

शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बैंक कर्मचारियों को सुरक्षित रखने के लिए पीपीई (Personal Protective Equipment) किट मंगाई गई है. कर्मचारी इस किट को पहनकर बैंक में अपनी ड्यूटी पूरी कर रहे हैं. इस किट की लागत महज 250 रुपये आई है.

बताया जा रहा है कि, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना सहित अन्य योजनाओं के तहत हितग्राहियों के खाते में केंद्र सरकार द्वारा राशि आवंटित की गई है. इस राशि को निकालने के लिए बैंकों में हितग्राहियों की भारी भीड़ देखी जा रही है.

पीपीई किट पहने बैंककर्मी

बैंककर्मियों को नि:शुल्क उपलब्ध कराई गयी है ये किट

कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर बैंककर्मी भी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. मध्यांचल ग्रामीण बैंक के अधिकारी और कर्मचारियों को ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति द्वारा नि:शुल्क पीपीई किट उपलब्ध कराई गई है. इस किट को तैयार कराने में 250 रुपये का खर्च आया है, मगर कर्मचारियों व अधिकारियों को यह किट नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई है.

इस समय बैंकों में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को रकम दी जा रही है और हितग्राहियों की भारी भीड़ बैंक में राशि निकालने के लिए जुट रही है. इस स्थिति में बैंक कर्मचारियों को इस किट के माध्यम से पूरी सुरक्षा मिल सकेगी. बैंक मैनेजर ममता धाकड़ ने बताया कि, उपलब्ध कराई गई पीपीई किट का उपयोग वे भी कर रही हैं और जो भी हितग्राही यहां पर आते हैं, उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details