शिवपुरी।जिले केकोलारस नगर में पहली बार श्याम परिवार ने भव्य खाटू श्याम बाबा की पालकी यात्रा निकाली. यात्रा शाम 4 बजे पसारी मंदिर में पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ की गई. इस दौरान बाबा खाटू श्याम की एक झलक पाने के लिए मिनी वृन्दावन में लोग नगर की प्रमुख सड़कों पर उतर आए. ढोल, बैंड पर खाटू श्याम बाबा के भजन गूंज रहे थे, जिन पर श्रद्धालु झूमते गाते नजर आए.
पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले बाबा खाटू श्याम जी
कोलारस नगर में श्याम परिवार ने भव्य खाटू श्याम बाबा की पालकी यात्रा निकाली, जिसमें भक्तों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.
भृमण पर निकले बाबा खाटू श्याम
पालकी यात्रा पसारी मंदिर से प्रारंभ होकर एप्रोच रोड, एबी रोड, जगतपुर सहित नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए झिरियन सरकार मंदिर पहुंची, जहां विशेष पूजा अर्चना के साथ यात्रा का समापन किया गया. पालकी में खाटू श्याम का फूलों से श्रंगार किया गया जो काफी आकर्षक था. ये लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा. वहीं यात्रा के दौरान बाबा के सैंकड़ों भक्त और जनप्रतिनिधियों ने पालकी यात्रा का स्वागत करते हुए भंडारा प्रसाद का वितरण किया.