मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी में भी आयुष डॉक्टरों की हड़ताल, अस्पतालों पर पड़ेगा असर - संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी शिवपुरी

शिवपुरी जिला अस्पताल में आज करीब 50 से अधिक कर्मचारी जमा हुए और अस्पताल अधीक्षक को काम बंद करने की सूचना दी. इसके बाद कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए वह कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

Shivpuri
शिवपुरी

By

Published : May 25, 2021, 8:14 PM IST

शिवपुरी।मध्य प्रदेश में करीब 9 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इसी क्रम में शिवपुरी के भी सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं. शिवपुरी जिला अस्पताल में आज करीब 50 से अधिक कर्मचारी जमा हुए और अस्पताल अधीक्षक को काम बंद करने की सूचना दी. इसके बाद कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए वह कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

शिवराज कैबिनेट ने लिए अहम फैसले, डॉक्टरों की कमी से नहीं जूझेगा MP

  • निश्चितकालीन हड़ताल

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल के बाद कोरोना वायरस के चलते वैक्सीनेशन और मरीजों के इलाज में इन कर्मचारियों की जगह किसी अन्य विकल्प के लिए विभाग को सोचना पड़ेगा. कोरोना वायरस में कर्मचारियों ने अपनी जान दांव पर लगाकर लगातार ड्यूटी की है, मद्देनजर अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकार इनकी मांगे मानती है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details