शिवपुरी।कोरोना में टीका लगवाने को लेकर ऑटो रिक्शा यूनियन ने कमान संभाल ली है. ऑटो चलाने वाले चालक खुद वैक्सीन लगवाने के साथ ऑटो में बैठने वाली सवारियों को टीका लगवाने के लिए जागरुर कर रहे हैं. ऑटो चालक अपने ऑटो पर 'कोविड 19 टीका लगवा लिया है अब मैं सुरक्षित हूं' का पोस्टर लगवा रहे हैं.
कोरोना काल में लोगों को जागरुक कर रहे ऑटो रिक्शा यूनियन
कोरोना काल में भी ऑटो रिक्शा यूनियन आगे आए है. मास्क, सोशल डिस्टेंस के संदेश वाले पोस्टर टैक्सियों पर लगाने के बाद अब कोरोना वैक्सीनेशन के लिए भी ऑटो रिक्शा यूनियन आगे आए है .यूनियन के सदस्यों ने अध्यक्ष शैलू खान के नेतृत्व कोविड 19 टीकाकरण सेंटर BRC कार्यालय पहुंचे.जहां सभी ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया. बीआरसी कार्यालय में आज 18 से 44 साल के 200 लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए सत्र का आयोजन किया गया था.
Hoshangabad Corona Update: होशंगाबाद में कोरोना का कहर जारी, एक साथ मिले 10 Corona संक्रमित
टैक्सी चालक सवारियों को भी करेंगे प्रेरित
वेक्सीन लगवाने पहुंचे ऑटो चालकों को वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी बीआरसी आफ़ाक हुसैन ने एक कागज पर लिखी पंक्ति , "कोविड 19 टीका लगवा लिया है अब मैं सुरक्षित हूं का पोस्टर भी दिया. इसके साथ- साथ फोटो सेशन भी कराया. वैक्सीन लगवा चुके सभी ऑटो चालक अपनी अपनी ऑटो टैक्सी पर चस्पा करेंगे ताकि टैक्सी में बैठने वाली सवारियां भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित हो . टैक्सी में बैठने वाली सवारियों को पहले यह भी पता चल जाए कि जिस टैक्सी में वह सफर कर रहे है वह सुरक्षित है.
सवारी भी सुरक्षित हमारा परिवार भी सुरक्षित का दिया नारा
वैक्सीनेशन को लेकर ऑटो यूनियन अध्यक्ष शैलू खान का कहना है कि वह सवारियों को बैठाते हैं. ऐसे में उनके और उनके परिवार के लिए खतरा ज्यादा है.वेक्सीन से उनका और सवारियों का बचाव होगा. वहीं शुभारंभ करने पहुंचे SDM अंकुर रवि गुप्ता ने कहा कि यह ऑटो चालक समाज से अन्य लोगों को प्रेरित करने का काम भी करेंगे.