शिवपुरी। कोविड महामारी में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ अपनी जान पर खेलकर मरीजों की जान बचा रहे हैं, इसीलिए इन्हें फ्रंटलाइन वर्कर और कोरोना युद्धा कहा गया है. ऐसे में यदि कोई डॉक्टरों के साथ मारपीट करे तो इसकी निंदा जितनी की जाए उतनी कम है. करैरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कोविड केयर सेंटर में भर्ती एक कोविड पेशेंट के अटेंडरों द्वारा कोविड केयर सेंटर के प्रभारी डॉक्टर देवेंद्र खरे के साथ 2 अन्य डॉक्टरों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. घटना के बाद डॉक्टर्स की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के साथ अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है.
CCTV में कैद हुआ मारपीट का वीडियो
अस्पताल परिसर में मारपीट का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें चिकित्सक के साथ मारपीट और अन्य चिकित्सक पीड़ित को बचाते हुए दिखाई दे रहे हैं. बताया जाता है कि जब यह घटना हुई तो वहां पुलिस पहले से मौजूद थी. पुलिस की गाड़ी भी सीसीटीवी फुटेज में दिख रही है. पुलिस की मौजूदगी में यह घटना बताती है कि बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है. घटना के साथ चिकित्सकों ने थाने पहुंचकर थाना प्रभारी अमित सिंह को आवेदन दिया. जिस पर पुलिस ने आरोपी बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जिन युवकों पर मारपीट का आरोप लगा है उनका एक रिश्तेदार कोविड पॉजिटिव था, जो कोविड केयर सेंटर में भर्ती था.