शिवपुरी।एक युवक की ट्रेन (Train) से कटकर मौत हो गई. (Shivpuri Thief Rail Accident) घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. युवक की पहचान मोहित सोनी (25) के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक बीती रात राधा रमण मंदिर के पास बदमाशों ने एटीएम (ATM) लूटने की असफल कोशिश की थी, लेकिन गश्ती पर निकली पुलिस की आहट से चोर मौके से फरार हो गए. मृतक भी इस चोरी में शामिल था.
मौके पर छोड़ भागे थे बाइक: एटीएम में घुसे चोर पुलिस की आहट सुनकर अपनी मोटरसाइकिल वहीं छोड़ मौके से भाग निकले. गश्ती के दौरान पुलिस ने जब एटीएम (ATM) का शटर खोलकर देखा तो एटीएम मशीन का गेट कटा था. बाहर एक बाइक खड़ी हुई थी. शंका के आधार पर पुलिस ने बाइक के नंबर को ट्रेस कर रात ही में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया था.
Shivpuri Suicide Case: एक साथ घर से उठी दादी-पोते की अर्थी, पढ़िए कारण...