मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivpuri Train Accident: ATM लूटने का प्रयास असफल, बदमाश ट्रेन हादसे का शिकार, मौत - शिवपुरी ATM चोरी

ATM में चोरी करने पहुंचे चोर असफल रहे, लेकिन दूसरे शहर भागने की फिराक में एक चोर ट्रेन में चढ़ते वक्त हादसे का शिकार हो गया. (Shivpuri Thief Rail Accident)

Shivpuri Train Accident
बदमाश की ट्रेन से कटकर मौत

By

Published : Jun 17, 2022, 9:16 PM IST

शिवपुरी।एक युवक की ट्रेन (Train) से कटकर मौत हो गई. (Shivpuri Thief Rail Accident) घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. युवक की पहचान मोहित सोनी (25) के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक बीती रात राधा रमण मंदिर के पास बदमाशों ने एटीएम (ATM) लूटने की असफल कोशिश की थी, लेकिन गश्ती पर निकली पुलिस की आहट से चोर मौके से फरार हो गए. मृतक भी इस चोरी में शामिल था.

ATM लूटने का प्रयास असफल

मौके पर छोड़ भागे थे बाइक: एटीएम में घुसे चोर पुलिस की आहट सुनकर अपनी मोटरसाइकिल वहीं छोड़ मौके से भाग निकले. गश्ती के दौरान पुलिस ने जब एटीएम (ATM) का शटर खोलकर देखा तो एटीएम मशीन का गेट कटा था. बाहर एक बाइक खड़ी हुई थी. शंका के आधार पर पुलिस ने बाइक के नंबर को ट्रेस कर रात ही में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया था.

Shivpuri Suicide Case: एक साथ घर से उठी दादी-पोते की अर्थी, पढ़िए कारण...

युवक की ट्रेन से कटने की सूचना प्राप्त हुई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर की थी. मृतक की पहचान मोहित सोनी देहात थाना क्षेत्र के रुप में हुई है. मोहित बेकरी का काम करता था. - राजेश सिंह चंदेल, पुलिस अधीक्षक

Husband Cheated wife: फर्स्ट एनिवर्सरी पर पति ने दिया हैरान कर देने वाला गिफ्ट, पत्नी पहुंच गई पुलिस अधीक्षक के पास

लूट की वारदात में शामिल था मृतक: पूछताछ में पता चला कि, मोहित सोनी भी लूट की वारदात में शामिल था. मोटरसाइकिल भी मोहित सोनी की थी. कयास लगाया जा रहा हैं कि, मोहित सोनी दूसरे शहर भागने की फिराक में था और ट्रेन में चढ़ते वक्त हादसे का शिकार हो गया. फिलहाल देहात थाना पुलिस आरोपी अभिषेक सूर्यवंशी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details