शिवपुरी में अगवा और फिर हत्या के आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है.दरअसल 12 मई को महेंद्र दो भाइयों धर्मेंद्र और कमल के साथ खरीदी केंद्र से लौट रहा था.लौटते समय बदमाशों ने महेंद्र को पहले अगवा किया और फिर हत्या कर दी.पुलिस ने 6 बदमाशों अरविंद रावत, सुल्तान रावत, ठाकुरलाल रावत, पूरन, धर्मेंद्र यादव और संतोष यादव को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी बृजेश फरार है.आपको ये भी बता दें कि पुलिस ने 6 बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है.और वर्तमान में लूटपाट की घटनाओं को भी अंजाम देने लगे थे.
चार बंदूकों सहित 6 बदमाश दबोचे
मुखबिर से सूचना मिली थी कि अमरखोवा गांव में कुचियान पत्थर खदान के पास कुछ बदमाश लूट की योजना बना रहे हैं। जिसके बाद 4 पुलिस टीमें गठित कर दबिश देकर 6 बदमाशों को पकड़ लिया। उनके कब्जे से एक 12 बोर की बंदूक, एक 315 बोर अधिया, दो 315 बोर के देसी कट्टे के साथ खाली औरं जिंदा कारतूस जब्त किए हैं।
अरविंद ने मारी थी गोली