मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से दो-दो हाथ: कर्मचारियों की भर्ती, वार्डों की व्यवस्था होगी दुरूस्त

जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में रिक्त पदों को भरने के लिए जिला कलेक्टर की देखरेख में नियुक्ति का कार्य किया है. इन पदों को भरकर जिला के कोविड वार्डों की व्यवस्था को और दुरूस्त करने की बात की गई है.

District hospital, shivpuri
जिला अस्पताल, शिवपुरी

By

Published : Apr 26, 2021, 8:44 AM IST

शिवपुरी। जिले में कोविड महामारी की दूसरी लहर तेजी से बढ़ती जा रही है. कोरोना के इस लहर को रोकने के लिए जिले के स्वास्थ्य व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखने की सख्त जरूरत है. इस महामारी को देखते हुए जिला प्रशासन पूरे तरीके से मुस्तैद नजर आ रहा है. जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में रिक्त पदों को भरने के लिए जिला कलेक्टर अक्षय कुमार की देखरेख में नियुक्ति का कार्य किया है. इन पदों को भर कर जिला के कोविड वार्डो की व्यवस्था को और दुरूस्त करने की बात की गई है.

नियुक्ति से अस्पताल को मिलेगा बल

जिला के अस्पतालों में रिक्त विभिन्न पदों को भरने के बाद कोरोना महामारी से लड़ने में और अधिक बल मिलेगा. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, भोपाल के द्वारा जिला कलेक्टर को स्वास्थ्य संस्थाओं में खाली पदों को भरने के लिए पत्र लिखा गया था. पत्र में लिखित निर्देशों के आधार पर जिला कलेक्टर अक्षय कुमार ने नियुक्ति की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया. जिला कलेक्टर ने कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारी चाहे वह नियमित, संविदा या आउट सोर्स पर हो, उनकी नियुक्ति कोविड-19 में की है। यह अधिकारी-कर्मचारी जिला अस्पताल के सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक के अधिनस्थ कार्य करेंगे।

शिवपुरी की बेटी सुरभि ने पेश की मिसाल, स्वेच्छा से शादी की स्थगित

जिला में इन अधिकारियों की हुई नियुक्ति
जिन अधिकारी-कर्मचारियों की नियुक्ति की गई उन सबके नाम इस प्रकार से हैं- सीएचओ पूर्जा आर्य, मोहम्मद नदीम, गणेश चौधरी, नरेंद्र जंगम, दीपक राजपूत, प्रदीप शर्मा, सुरेश चौधरी, रमा दांगी, रवी लक्षकार, देवेंद्र धाकड़, सोनू जाटव, खुशवेंद्र मिश्रा, राहुल शर्मा, हरीश किरार, दिनेश सैनी, दीपक योगी, एलटी पूजा बंकर, तन्वी डांडे, सीएचओ सतेंद्र भैरव, रमेश कुमार, निरमला चिरौलय, सतीश कुमार अरगल, उदयवीर, कुंदन ओझा, मेल स्टाफ नर्स जयकिशन शर्मा, राजेंद्रसिंह गौड.

ABOUT THE AUTHOR

...view details