शिवपुरी।MPBSE के हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित हो गए हैं. जिले की छात्रा अनुष्का ने 500 में से 490 अंक प्राप्त कर प्रदेश की मैरिट सूची में प्रथम स्थान हासिल किया है. वहीं कृषि संकाय में गौरव ओझा ने 500 में से 483 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया. इसी तरह गणित संकाय में दिव्यांश ओझा ने 500 में से 485 अंक हासिल कर पांचवा स्थान हासिल किया है. कृषि समूह में विवेक का दूसरा और गृह विज्ञान में कीर्ति साहू और सोनम लोधी ने 439 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है..
प्रदेश में लड़कियों का रहा दबदवा
हायर सेकेंडरी परीक्षा में नियमित परीक्षार्थियों का परिणाम 68.881 फीसदी रहा है. वहीं, 28.70 फीसदी प्राइवेट स्टूडेंट्स पास हुए. एमपी बोर्ड परीक्षा के कला वर्ग में टॉप फाइव में लड़कियों का दबदबा है.वहीं विज्ञान-गणित समूह और वाणिज्य समूह में भी लड़कियां पीछे नहीं हैं.
किस संकाय में कौन रहा टॉपर
- कला संकाय में रीवा की खुशी सिंह 486 अंकों के साथ टॉपर रहीं.
- विज्ञान-गणित संकाय में मंदसौर की प्रिया और रिंकू बथरा 495 अंकों के साथ टॉपर.
- वाणिज्य संकाय में नीमच के मुफद्दल अरवीवाला 487 अंकों के साथ टॉपर.
- कृषि संकाय में शिवपुरी के गौरव ओझा और पन्ना के सत्यम लोधी 483 अंकों के साथ टॉपर रहे.
- ललित कला संकाय, गृह विज्ञान में छतरपुर की शुभांशी मिश्रा 444 अंकों के साथ टॉपर रहीं.
- जीव विज्ञान संकाय में शिवपुरी की अनुष्का गुप्ता 490 अंकों के साथ टॉपर रहीं.