शिवपुरी। कल देर रात पिछोर नगर के मुख्य बस स्टैंड पर स्थित भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों के द्वारा खंडित कर दिया गया. नगर के लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. पुलिस प्रशासन द्वारा नगर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है. पुलिस ने आरोपी पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया है, जिससे कि जल्द से जल्द आसामाजिक तत्व की शिनाख्त हो सके और आगामी कार्रवाई की जा सके.
शिवपुरी: असामाजिक तत्वों ने खंडित की अंबेडकर की प्रतिमा - shivpuri police
शिवपुरी जिले में कल देर रात पिछोर नगर के मुख्य बस स्टैंड पर स्थित भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों के द्वारा खंडित कर दिया गया. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी पर 5 हजार का इनाम घोषित किया है.
असामाजिक तत्वों ने खंडित की अंबेडकर की प्रतिमा
सुवालाल जाट का कहना है कि, इससे पहले भी मूर्ति को खंडित किया गया था और अब एक बार फिर मूर्ति को खंडित किया गया. इसको लेकर पिछोर एसडीएम उदय सिंह सिकरवार को ज्ञापन दिया है और असामाजिक तत्वों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की गई है.