शिवपुरी। कलेक्टोरेट परिसर के सामने स्थित पोलो ग्राउंड में 'सखी संवाद' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायकों ने अपनी-अपनी समस्याएं महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी के सामने रखी.
'सखी संवाद' कार्यक्रम का आयोजन, मंत्री इमरती देवी ने सुनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की समस्याएं - आंगनवाड़ी
'सखी संवाद' कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायकों ने अपनी-अपनी समस्याएं महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी के सामने रखी.
महिलाओं की समस्याएं और उनके दवा के संबंध में आने वाली परेशानियों के तत्काल निराकरण का निर्देश मंत्री इमरती देवी ने दिया. उन्होंने कहा कि महिलाओं को किसी भी तरह की समस्या नहीं हो और उनकी परेशानियों को हल करने के मकसद से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायकों की दिक्कतों को भी इमरती देवी ने सुना और उन्हें हल करने का आश्वासन दिया.
इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं और सहायक मौजूद रहीं.