मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी: जिले के 948 विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए 25-25 हजार रूपए की राशि वितरित - MLA Virendra Raghuvanshi

शिवपुरी जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुक्रवार को भोपाल में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में प्रभावशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत जिले के छात्रों को लैपटॉप की राशि ट्रांसफर की गई.

shivpuri
shivpuri

By

Published : Sep 25, 2020, 9:20 PM IST

शिवपुरी। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुुुक्रवार को भोपाल में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत कक्षा 12वीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के खाते में 25 हजार रूपए की राशि वितरित की.

प्रतिभाशाली 16 हजार 208 विद्यार्थियों को प्रोत्साहन योजना के तहत 40 करोड़ 52 लाख रूपए की राशि लैपटॉप क्रय करने हेतु विद्यार्थियों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर की. मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से ऑनलाइन संवाद भी किया.

इस वर्चुअल कार्यक्रम को शिवपुरी एनआईसी के वीडियो काॅफ्रेसिंग हाॅल में देखा और सुना गया. जिसमें जिले के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे, जिन्होंने मुख्यमंत्री के संवाद को सुना.

विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने जिले के सात विद्यार्थियों को प्रतीक स्वरूप राशि के प्रशस्ति पत्र वितरित किए. जिसमें प्रदीप वर्मा, विवेक धाकड़, गौरव ओझा, कीर्ती साहू, सोनम लोधी, दिव्यांश ओझा, अनुष्का गुप्ता शामिल हैं. विधायक रघुवंशी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

जिला शिक्षा अधिकारी दीपक पांडे ने बताया कि जिले के 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 948 बच्चों को 25-25 हजार रूपये की राशि लैपटॉप के लिए ऑनलाइन उनके खाते में ट्रांसफर की गई है.

इसके अलावा 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 1161 विद्यार्थियों को भी सूची प्राप्त होते ही शीघ्र खाते अपडेट करके लैपटॉप के लिए राशि उनके खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर की जाएगी. इस प्रकार जिले के कुल 2109 छात्र-छात्राओं को लाभांवित किया जाएगा.

इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रभारी कलेक्टर एचपी वर्मा, संयुक्त संचालक शिक्षा अरविंद सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी दीपक पाण्डे, परीक्षा प्रभारी विमल श्रीवास्तव, व्याख्याता श्री अनिल चैबे सहित विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details