शिवपुरी। प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के बेटे अक्षय भंसाली अमेरिका में रहते हैं. कोविड-19 संक्रमण काल में उन्होंने अस्पतालों में इस मशीन को वहां देखा था. इसके बाद उन्होंने राजमाता विजया राजे सिंधिया चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से यह मशीन जिला चिकित्सालय को भेजी है, जो अपने तरह की प्रदेश में पहली मशीन है.
Covid-19: अमेरिका में देखी थी मशीन अब शिवपुरी में होगा प्रयोग - कोरोना संक्रमण
प्रदेश में कोरोना के मामलों में पहले के मुकाबले काफी कमी दर्ज की जा रही है. हालांकि अभी भी नए मामलों पर पूरी तरह से रोक नहीं लगी है. ऐसे में खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के बेटे अक्षय भंसाली ने कोरोना काल में अमेरिका में देखी एक मशीन को जिला चिकित्सालय में भेजा है.
कोरोना संकट में संजीवनी बनी एंबुलेंस! जानें, क्या है जबलपुर में इनकी स्थिति?
प्रदेश में कोरोना की स्थिति
वहीं दूसरी ओर प्रदेश में मंगलवार को 1078 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. यहां संक्रमितों की संख्या 781108 हो गई है. मंगलवार को कोरोना संक्रमित 45 मरीजों की मौत हुई है. मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 8112 हो गया है, जबकि बीते 24 घंटे में 4120 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 752693 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 20303 मरीज एक्टिव हैं.