मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रोको-टोको अभियान:वकीलों को सोशल डिस्टेसिंग और मास्क उपयोग की दी जानकारी - रोको-टोको अभियान

शिवपुरी जिले में रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत अधिवक्ताओं को कोरोना वायरस से निपटने के लिए सोशल डिस्टेसिंग सहित मास्क का उपयोग करने की जानकारी दी जा रही है.

Advice given to advocates under Roko-Toko campaign
अधिवक्ताओं को दी गई जानकारी

By

Published : Jul 30, 2020, 9:11 PM IST

शिवपुरी। चाइल्ड लाईन द्वारा जिले भर में रोको-टोको अभियान संचालित किया जा रहा है. इस अभियान के अंतर्गत 30 जुलाई यानि गुरुवार को कोविड-19 से बचाव के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के एडीआर भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में अधिवक्ताओं को मास्क के उपयोग, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने सहित कोरोना संबंधी प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं करने की जानकारी दी गई.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विशेष न्यायाधीश अरुण कुमार वर्मा, कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश पवन कुमार शर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज प्रमोद कुमार, जिला विधिक सहायता अधिकारी शिखा शर्मा, चाइल्ड लाईन के जिला संयोजक शालिनी दिवाकर, एनएसएस के जिला संगठक एवं प्रोफेसर एसएस खंडेलवाल, चाइल्ड लाईन प्रोग्राम अधिकारी देवेश अग्रवाल, जिला अभिभाषक संघ से अधिवक्तागण आशीष श्रीवास्तव उपस्थित रहे.

कार्यक्रम में एनएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा सही तरीके से मास्क पहनने का तरीका बताया गया. वहीं मास्क वितरण भी किया गया. इस दौरान अधिवक्ताओं को बताया गया कि अगर कोई व्यक्ति बिना मास्क सहित सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए नहीं पाया जाता तो उस व्यक्ति के खिलाफ कड़ा रवैया अपनाया जायेगा.

विशेष न्यायाधीश अरुण वर्मा ने कहा कि सभी अधिवक्ता यह सुनिश्चित करें कि जिला न्यायालय परिसर किसी भी दशा में कोरोना बीमारी का केन्द्र नहीं बन पाए. कार्यक्रम के सहयोगी राष्ट्रीय सेवा योजना मध्यप्रदेश पुलिस, महिला एवं बाल विकास और रचना एवं संकल्प सामाजिक संस्थाएं शामिल रही, इस कार्यक्रम का संचालन देवेश अग्रवाल द्वारा किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details