शिवपुरी। चाइल्ड लाईन द्वारा जिले भर में रोको-टोको अभियान संचालित किया जा रहा है. इस अभियान के अंतर्गत 30 जुलाई यानि गुरुवार को कोविड-19 से बचाव के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के एडीआर भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में अधिवक्ताओं को मास्क के उपयोग, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने सहित कोरोना संबंधी प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं करने की जानकारी दी गई.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विशेष न्यायाधीश अरुण कुमार वर्मा, कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश पवन कुमार शर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज प्रमोद कुमार, जिला विधिक सहायता अधिकारी शिखा शर्मा, चाइल्ड लाईन के जिला संयोजक शालिनी दिवाकर, एनएसएस के जिला संगठक एवं प्रोफेसर एसएस खंडेलवाल, चाइल्ड लाईन प्रोग्राम अधिकारी देवेश अग्रवाल, जिला अभिभाषक संघ से अधिवक्तागण आशीष श्रीवास्तव उपस्थित रहे.