मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अतिक्रमण हटाए बिना ही लौटा प्रशासनिक अमला, लोगों ने किया जमकर विरोध - शिवपुरी न्यूज

शिवपुरी जिले की संजय कॉलोनी में ग्राम उद्योग की जमीन पर बन रहे मंदिर को हटाने जब प्रशासनिक अमला पहुंचा तो वहां विवाद की स्थिति बन गई. लोगों के हूजूम ने प्रशासनिक अमले को अतिक्रमण हटाए बिना ही लौटने पर मजबूर कर दिया.

administration-returned-without-removing-the-encroachment
अतिक्रमण हटाए बिना ही लौटा प्रशासनिक अमला

By

Published : Jul 18, 2020, 10:50 PM IST

शिवपुरी।शिवपुरी जिले की संजय कॉलोनी में मंदिर को हटाने पहुंची नगरपालिका की प्रशासनिक टीम अतिक्रमण हटाए बिना ही वापस लौट गई. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी की. वहीं लोगों का आक्रोश बढ़ता देख प्रशासनिक अमले ने मंदिर को ना हटाने का निर्णय लिया और वापस चली गई.

शिवपुरी में शनिवार सुबह संजय कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब नगरपालिका अमला पुलिस बल के साथ जेसीबी लेकर निर्माणाधीन मंदिर को हटाने पहुंचा. जैसे ही प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की मोहल्लावासियों ने मंदिर को ना हटाने का विरोध शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर की जगह पर पहले गंदगी पड़ी रहती थी, जिसके बाद लोगों ने मिलकर जगह साफ कराई और अब मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि पहले जिले का सारा अतिक्रमण हटाया जाए इसके बाद फिर मंदिर को तोड़ने देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details