शिवपुरी। जिले भर में स्थाई वारंटी, संपत्ति संबंधी अपराधों, लूट, डकैत और चोरी जैसे मामलों की रोक लगाने के लिए पुलिस प्रभावी कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर से बैराड़ पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में स्थाई वारंटी, संपत्ति संबंधी अपराधों, लूट, डकैत और चोरी जैसे अपराधों की घटना पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत बैराड़ थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को धर दबोचा.
टीआई सतीश सिंह चौहान को सूचना मिली थी, जिसके बाद एसडीओपी पोहरी निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में 2 सितंबर यानी बुधवार को बैराज माता मंदिर के गेट के सामने से आरोपी शिशुपाल को पकड़ा गया, जिसके कब्जे से एक अवैद्य 315 बोर का कट्टा और दो जिंदा राउंड जब्त किया गया. वैध लाइसेंस नहीं होने की वजह से आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस ने आरोपी को पोहरी कोर्ट में पेश कर दिया है. इस उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी, निरीक्षक सतीश चौहान, उप निरीक्षक अरविंद चौहान, प्रधान आरक्षक संजीव कुमार, आरक्षक प्रेम सिंह और आरक्षक अमित कुमार की सराहनीय भूमिका रही.