शिवपुरी।गैंगरेप अपराध के मामले में 2015 से फरार चल रहे 6 आरोपी और एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. अपराधी महिला को छोड़कर 6 आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक द्वारा कुल 12 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था.
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में महिला संबंधी गंभीर अपराधों, स्थाई वारंटियों, संपत्ति संबंधी अपराधों, लूट, डकैती और चोरी जैसे अपराधों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इन सभी घटनाओं में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रभावी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. अभियान के तहत इस मामले में भी गोवर्धन थाने द्वारा एक महिला से गैंगरेप के अपराध में फरार चल रहे 6 इनामी आरोपियों और एक महिला को गिरफ्तार किया गया है.