मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कॉलेज की सीट बढ़ाने और नामांकन लिंक ओपन करने की मांग, विद्यार्थी परिषद ने सौंपा ज्ञापन - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी

शिवपुरी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन में कॉलेजों की सीट बढ़ाने और नामांकन लिंक को दोबारा ओपन करने केी मांग की गई है.

abvp
विद्यार्थी परिषद ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Nov 7, 2020, 8:33 PM IST

शिवपुरी।शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई शिवपुरी ने कन्या महाविद्यालय में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन के जरिए अभाविप के सदस्यों ने महाविद्यालयों में सीट बढ़ाने और नामांकन लिंक को फिर से खोलने की मांग की गई है.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने यह मांग कक्षा 12वीं के उन विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए की है, जिनका परीक्षा परिणाम देर से घोषित हुआ है. वे विद्यार्थी महाविद्यालयों में प्रवेश लेने से वंचित रह गए हैं. ऐसे में उन विद्यार्थियों का एक साल खराब हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-शिवपुरी: घाटी पर पलटा पानी का टैंकर, सड़क पर घंटों लगा रहा जाम

अभाविप के सदस्यों ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव से मांग की है कि विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में सीट वृद्धि के साथ लिंक खोली जाए, जिससे विद्यार्थियों का एक साल बर्बाद न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details