शिवपुरी। शिवपुरी जिले के खनियाधाना में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में प्रवेश से वंचित छात्रों के लिए सीट बढ़ाने की मांग की गई है.
एबीवीपी ने की कॉलेजों में सीट बढ़ाने की मांग, उच्च शिक्षा मंत्री के नाम प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन - शिवपुरी
शिवपुरी जिले के खनियाधाना में एबीवीपी ने उच्च शिक्षा मंत्री के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में सीट बढ़ाने की मांग की है.
![एबीवीपी ने की कॉलेजों में सीट बढ़ाने की मांग, उच्च शिक्षा मंत्री के नाम प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन ABVP demands to increase seats in colleges](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9467468-837-9467468-1604749292885.jpg)
एबीवीपी ने की कॉलेजों में सीट बढ़ाने की मांग
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि कक्षा 12 वीं के परीक्षा परिणाम देरी से घोषित होने के कारण कई छात्र महाविद्यालयों में प्रवेश लेने से वंचित रह गए है. ऐसे में छात्रों का एक साल खराब हो जाएगा. एबीवीपी ने मांग की है कि प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में सीट वृद्धि के साथ एडमिशन के लिए लिंक खोली जाए, जिससे कि छात्रों को प्रवेश मिल सकें.