शिवपुरी।देहात थाना क्षेत्र में युवक द्वारा खुद को आग के हवाले कर देने का मामला सामने आया है, जानकारी के मुताबिक एक युवक ने मंदिर में खुद को आग लगा ली और मंदिर के कुएं में कूद गया. वहीं मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और युवक को कुएं से निकालकर अस्पताल भिजवाया, जहां उसे गंभीर हालत में ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया है.
मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने खुद को आग लगाकर कुएं में लगाई छलांग - young man set himself on fire
शिवपुरी में एक युवक ने मंदिर में खुद को आग लगा ली और कुएं में कूद गया. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को कुएं से निकालकर अस्पताल भिजवाया, जहां उसे गंभीर हालत में ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया है.
कुएं में कूदा युवक
पुलिस के मुताबिक युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है. फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. शिवपुरी एसपी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह गुरूद्वारे के पास स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के कुएं में एक युवक आग लगाकर कूद गया. कूएं में कूदने के बाद वह बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगा. आवाज सुनकर लोग कुएं के पास पहुंचे और घटना की सूचना फौरन पुलिस को सूचना दी.