शिवपुरी।अमोला थाना क्षेत्र के साजौर गांव से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां पानी के विवाद में एक युवक और दो युवतियों ने मिलकर एक युवक की पिटाई कर दी, इसके बाद उसे जबरन पेशाब भी पिलाया. जिसके बाद युवक ने जान दे दी, लेकिन उससे पहले उसने वीडियो बनाकर घटना की पूरी जानकारी दी है. मृतक ने वीडियो में कहा कि इस घटना से व्यथित होकर वह आत्महत्या कर रहा है. मृतक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उसने आत्महत्या के लिए मजबूर करने वालों के नाम लिखा है, इस मामले में मृतक के परिजनों ने हत्यारों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग की है.
युवक ने वीडियो में कहा कि वह गांव में लगे हैंडपंप पर पानी भरने गया था, तभी युवती उसे चिढ़ाने लगी. इस दौरान युवक जब अपना बर्तन धो रहा था, तभी थोड़ा पानी उसके बर्तनों पर गिर गया, जिसके बाद युवती गाली-गलौच करने लगी. तभी पानी भरने पहुंचा दूसरा युवक भी गाली-गलौच करने लगा. जब युवक ने गाली देने से मना किया तो गुस्साए युवक और दोनों युवतियों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी.