मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश में 9 लोगों ने शख्स पर धारदार हथियारों से किए ताबड़तोड़ हमले, हत्या से इलाके में दहशत - शिवपुरी जिले में हत्या

शिवपुरी जिले के एक गांव में नौ लोगों ने मिलकर एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. (murder in shivpuri district)

murder in shivpuri district
शिवपुरी जिले में हत्या

By

Published : Mar 30, 2022, 2:24 PM IST

Updated : Mar 30, 2022, 6:26 PM IST

शिवपुरी. शिवपुरी में पुरानी दुश्मनी को लेकर एक 50 वर्षीय शख्स की 9 लोगों ने पीट-पीटकर जान ले ली. हत्या की खबर लगते ही गांव में हड़कंप मच गया. मृतक के भतीजे कालीचरण यादव की रिपोर्ट पर पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. घटना शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम अतबई की है. यहां अकेले शख्स को घेरकर 9 लोगों ने धारदार हथियारों से हमला किया.

खेत में घेरकर किए ताबड़तोड़ हमले:जानकारी के अनुसार मृतक द्वारिका यादव उम्र 50 साल निवासी अतबई अपनी मोटरसाइकिल से सेवा खेड़ी गांव से अपने गांव अतबई लौट रहा था. इसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही 9 लोगों ने लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी-फरसा से द्वारका यादव के ऊपर हमला बोल दिया. आरोपियों ने शख्स को तब तक पीटा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. सूचना मिलने के बाद जब मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो आरोपियों ने अपने घर की छत पर चढ़कर बंदूक से फायर किया.

PUBG Addiction: पबजी के शौकीन 12वीं के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज :पुलिस ने फरियादी कालीचरण यादव की रिपोर्ट पर उग्र सिंह, बिंद्रावन, रामेश्वर, उदय, मुन्नी, देवराज, विजय सिंह और उदय राज के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. हत्या के बाद गांव में तनाव फैल गया है. भारी पुलिस बल और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए. (murder in shivpuri district)

Last Updated : Mar 30, 2022, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details