मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झांसी से पकड़ाया डकैती का मुख्य आरोपी पप्पू, 62 लाख रुपए की डकैती की थी - शिवपुरी में डकैती

62 लाख की डकैती के मुख्य आरोपी पप्पू सोनी का आखिरकार शिवपुरी की करैरा पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया. आरोपी को झांसी से गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से 8 लाख रुपए कैश भी मिले हैं.

62 lakh robbery accused arrested from jhansi
झांसी से पकड़ाया मुख्य आरोपी पप्पू

By

Published : May 27, 2021, 4:35 AM IST

शिवपुरी।जिले की करैरा तहसील में डकैती के बाद से फरार चल रहे मुख्य आरोपी पप्पू उर्फ शिवनारायण सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर झांसी से आरोपी को पकड़ा है. वहीं पूछताछ में आरोपी पप्पू ने अपने साथियों के साथ डकैती के आरोप भी स्वीकार लिए हैं. वहीं आरोपी की निशानदेही पर उसके निर्माणाधीन मकान से आठ लाख कैश भी बरामद किया गया.

आपको बता दें, आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर 62 लाख रुपए की डकैती की थी. करैरा के रहने वाले जहार सिंह गुर्जर के घर पर उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद से वह लंबे समय से फरार भी चल रहा था.

62 लाख रुपए की डकैती की थी

6 आरोपी पहले ही हो चुके गिरफ्तार

मामले में पुलिस पहले ही 6 आरोपियों को गिरफ्तारी कर चुकी है. इन आरोपियों के पास डकैती के करीब 53 लाख 80 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं. वहीं अब मुख्य आरोपी पप्पू को भी पकड़ लिया गया है, जिसके पास से आठ लाख रुपए मिले हैं.

लूट के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, दो हाइवा जब्त

करैरा थाना प्रभारी अमित भदौरिया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राजेश चन्देल को मुखबिर से पप्पू सोनी के बारे में सूचना मिली थी. पुलिस अधीक्षक ने फौरन कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम को सक्रिय कर दिया था. जिसके बाद झांसी से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया, SDOP करैरा जीडी शर्मा, जीआरपी भोपाल, TI करैरा अमित भदौरिया, SI कुलदीप सिंह, SI राजवीर सिंह गुर्जर, SI अजय मिश्रा, SI चेतन शर्मा, आरक्षक भोला सिंह राजावत, सोनू पाण्डेय, देवेश तोमर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details