शिवपुरी। तौकते तूफान से आए बदलाव का असर जिले में दूसरे दिन भी देखने को मिला. खनियाधाना तहसील के बामौरकलां कस्बे में दो घंटे की बारिश में मंडी में पानी भर गया, जिसके चलके 6 हजार क्विंटल से अधिक गेहूं भीग गया. जबकि आसपास गांवों में तेज आंधी के साथ एक घंटे जोरदार बारिश हुई. रन्नौद कस्बे मे आम रास्ते जलमग्न हो गए. आसपास के गांवों में बिजली सप्लाई भी ठप हो गई है.
बारिश का पानी भरने से भीगा 6 हजार क्विंटल गेहूं, करोड़ों का नुकसान - शिवपुरी न्यूज
खनियाधाना तहसील के बामौरकलां कस्बे में दो घंटे की बारिश में मंडी में पानी भर गया. जिसके चलते यहां 6 हजार क्विंटल से अधिक गेहूं भीग गया.
तेज आंधी और बारिश
दक्षिण-पूर्वी हिस्से में बादल छाने के साथ तेज आंधी और बारिश शुरू हो गई. बामौरकलां कस्बे में सुबह से हल्की बारिश के बाद दोपहर में दो घंटे रुक-रुककर तेज बारिश होती रही. मंडी प्रांगण में रखा छह हजार क्विंटल से अधिक गेहूं भीग गया. इनमें आधा गेहूं किसान और आधा गेहूं समर्थन मूल्य पर खरीदा हुआ बताया जा रहा है. बारिश अधिक होने से देर रात तक गेहूं की बोरियां पानी में डूबी रही. चाहकर भी किसान कुछ नहीं कर पाए. रन्नौद सहित आसपास गांवों में सुबह 10 बजे से बूंदाबांदी होने लगी.
1.18 करोड़ से अधिक कीमत का गेहूं भीगा
बामौरकलां अनाज मंडी में दो सोसायटियों द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदा जा रहा है. खरीद करने वालों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा गेहूं का उठाव नहीं किया जा रहा है. समय पर उठाव हो जाता तो गेहूं भीगने से बच जाता. समर्थन मूल्य पर खरीदा गया गेहूं और किसानों का गेहूं मिलाकर 1.18 करोड़ से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है.