मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अच्छी पहल: जन्माष्टमी पर मुक्तिधाम में रोपे गए 51 पौधे, देख-भाल का लिया जिम्मा

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मुक्तिधाम में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बरगद, पीपल, आम, नीम, शीशम सहित अन्य किस्मों के 51 पौधे रोपे गए.

51 plants planted on janmashtni
रोपे गए 51 पौधे

By

Published : Aug 12, 2020, 4:19 PM IST

शिवपुरी। देश भर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का सेलिब्रेशन बड़े धूमधाम से किया जा रहा है. इसी कड़ी में बैराड़ नगर परिषद में भी जन्माष्टमी के अवसर पर भदेरा मुक्तिधाम में समाजसेवियों द्वारा पौधरोपण कर उनकी देख-भाल करने का जिम्मा भी लिया.

इस कार्यक्रम का शुभारंभ धार्मिक महत्व के पौधों का पूजन कर किया गया. इस मौके पर पौधों को रक्षा सूत्र (मौली) बांधकर चंदन लगाया गया. साथ ही मंत्रोच्चारण भी किया गया. इस दौरान लोगों में पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ पौधों के प्रति आस्था भी नजर आई.

रोपे गए 51 पौधे

मुक्तिधाम परिसर में करीब 51 पौधे रोपे गए, जिसमें बरगद, पीपल, आम, नीबू सहित अन्य पौधे शामिल थे. पौधरोपण में बड़ों के साथ बच्चों में भी उत्साह देखने को मिला. इस मौके पर पर्यावरण प्रेमी नरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पर्यावरण जीवन का आधार है, धरा का शृंगार है. अभी पर्यावरण के प्रति सजग नहीं हुए तो बिगड़ता पर्यावरण संतुलन मानव जीवन के लिए घातक भी बन सकता है. ऐसे में अधिक से अधिक पौधे लगाकर उन्हें संरक्षित करने की जरूरत है. इस मौके पर नरेन्द्र श्रीवास्तव, कैलाश गुप्ता, लक्ष्मी नारायण गुप्ता सहित कई लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details